गोदरमाना : रंका प्रखंड के हाट दोहर तेतरडीह सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गया है लिहाजा इस सड़क से गुजरने वाले दर्जनों गांवों के लोगों को आवागमन में भारी असुविधा हो रही है
इस महत्वपूर्ण सड़क से हाटदोहर चुटिया, दुर्जन, होमिया, बरवा, बैरिया, बलिगढ़, गोवरदहा, कुशवार, तेतरडीह जैसे दर्जनों गांवों के हजारों लोगों का प्रतिदिन आना - जाना गोदरमाना में होता है। इन सभी गांव के ग्रामीणों का हाट बाजार या बैंक से संबंधित कोई भी कार्य हो तो गोदरमाना पर ही निर्भर हैं और गोदरमाना आने - जाने का यह एकमात्र सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुका है। दशकों पूर्व बने सड़क का कोई अता पता नहीं है। इस सड़क पर चलने वाले राहगीरों को पता नहीं चलता है की सड़क में गड्ढा है या गड्ढा में सड़क।
इस ओर जनप्रतिनिधियों एवं सरकार को ध्यान दिलाने के लिए स्थानीय लोगों ने कई बार लिखित रूप से अथवा मौखिक शिकायत थी परंतु समस्या ज्यों की त्यों बनी है। क्योंकि अभी तक इस सड़क के बारे में किसी ने सुध नहीं ली।
हालांकि बीते महीनों में स्थानीय विधायक सह पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर अपने मंत्री बनने के बाद प्रथम आगमन पर चुटिया गांव में एक सभा के संबोधन में इस सड़क की दुर्दशा पर चिंता जताई थी एवं तत्काल सड़क निर्माण कार्य अथवा मरम्मती करने का आश्वासन भी दिया था जिससे लोगों में एक नई आशा की किरण जगी है।