रमकंडा: रमकंडा प्रखण्ड के बलिगढ़ गांव निवासी रामधनी शर्मा का व्रजपात से चार पशु की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए रामधनी शर्मा ने बताया कि गुरुवार की शाम करीब 8 बजे तेज आंधी के साथ के साथ बारिश हुआ, इस दौरान वज्रपात हुई और गौशाला में बंधी हुआ चार पशुओं की मौत गई। इस प्राकृतिक कहर से रामधनी शर्मा एवं उनके परिवार काफी हताहत है।
घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया पति विनोद प्रसाद ने घटना स्थल पर पहुँचकर मामले की जानकारी ली। वही पीड़ित परिवार को हर संभव मुवाआजा दिलाने की बात कही।