रमकंडा: प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य स्क्रीनिंग किये जाने के निर्देश पर गुरुवार को अनुमंडल से पहुंची मेडिकल टीम ने कोरेन्टीन सेंटर में रह रहे 150 मजदूरों का स्वास्थ्य स्क्रीनिंग किया। इस दौरान टीम ने प्रखंड मुख्यालय के करस्तुरबा विद्यालय स्थित कोरेन्टीन सेंटर में 46, पंचायत भवन में तीन व कसमार गांव के राजकीय मध्य विद्यालय स्थित सेंटर से करीब 90 प्रवासी मजदूरों का स्क्रीनिंग किया। जांच के दौरान रमकंडा के कोरेन्टीन सेंटर से एक व कसमार के कोरेन्टीन सेंटर से दो मजदूरों में बुखार जैसी स्थिति मिला। जिन्हें जांच के लिये गढ़वा भेजा जायेगा। जांच के दौरान मेडिकल टीम ने थर्मल स्कैनिंग मशीन से भी प्रवासी मजदूरों की जांच की।
विदित हो कि प्रखंड के उक्त कोरेंटिन सेंटर में महाराष्ट्र,गुजरात सहित अन्य राज्यों के रेड जोन से पहुंचे हैं। जिन्हें विभागीय निर्देश के बाद कोरेंटिन सेंटर में रखा गया है। जांच के दौरान टीम ने प्रवासी मजदूरों को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के प्रति जागरुक करने का प्रयास किया। इस दौरान टीम ने मजदूरों को सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने की बात कही। कहा कि फिलहाल इस बीमारी से बचने का एकमात्र उपाय अपने आप से बचाव ही है।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रामजी वर्मा,पंचायत सेवक अभय कुमार मिंज, मेडिकल टीम में अनिल ठाकुर, विपिन यादव, अनुज कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।