गढ़वा : जहाँ एक तरफ लोग चावल के लिए प्रतिनिधि ओर प्रशासन से गुहार लगाते फिर रहे हैं। बावजूद जरूरतमंदों को पीडीएस का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वहीं दूसरी ओर गरीबों का इस निवाले पीडीएस दुकानदार ने सड़ाकर तालाब में फेंक दिया है। एक ऐसा ही मामला में सदर प्रखंड के कल्याणपुर गांव में देखने को मिला। कल्याणपुर गांव के नया लुगफिचिया तालाब में गुरुवार को करीब 35 क्विंटल चावल फेंके होने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। बोरा में लगे टैग से यह साफ तौर पर प्रतीत हो रहा है कि फेंका गया चावल जनवितरण प्रणाली का है। चावल के सड़ जाने के कारण उससे दुर्गंध आ रही थी।
वहां मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे कल्याणपुर निवासी ट्रैक्टर चालक इंदल चंद्रवंशी अपनी ट्रैक्टर से अनाज लाकर तालाब में उसे डालकर चला गया है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इसकी जांच करा दोषी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है।
इस बाबत एसडीओ सह प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी, गढ़वा प्रदीप कुमार ने बताया कि चावल तालाब में फेंकनी की सूचना मिली है। प्रथम दृष्टया वह चावल एफसीआइ का नहीं लग रहा है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार वह सरकारी अनाज नहीं है। फिर भी मामले की जांच के लिए एमओ को भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।