पलामू/गढ़वा : राष्ट्रीय परशुराम सेना वाहिनी के पलामू जिला कार्यालय का मंत्रोच्चार व पूजा अर्चना के साथ आज उदघाटन किया गया।
स्थानीय हाउसिंग काॅलोनी में जिला कार्यालय का दो दिवसीय उदघाटन समारोह संपन्न हुआ।बताते चलें की सेना की संरक्षक नीलू मिश्रा की सास का निधन होनें₹ के कारण मंगलवार को सांकेतिक रुप से आयोजन किया गया। सेना के सदस्यों ने मृतक की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया।
पंडित घनश्याम तिवारी शांडिल्य ने भगवान हनुमान जी का ध्वजारोहण कराते हुए भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की। इस के बाद संबोधन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेना सदस्यों ने जिला कार्यालय के स्थापित होने पर हर्ष व्यक्त किया।
सेना सदस्यों की सुविधा के लिए दो आवासीय कमरा भी जिला कार्यालय में उपलब्ध रहेगा, जो परशुराम वंशज के लिए उपलब्ध रहेगा।