▪️स्वयंसेवक ने स्वीकारी गलती, 20 दिन के अंदर पूर्ण करेगा आवास
गढ़वा : जिले के मेराल प्रखंड अंतर्गत तीसर टेटूका पंचायत के स्वयंसेवक सेवक तशरीफ़ अंसारी द्वारा दो प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों का पैसा निकासी कर हजम करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने उपायुक्त हर्ष मंगला को यथाशीघ्र जांच कराकर दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मंत्री के निर्देश के आलोक में उपायुक्त ने मेराल बीडीओ से मामले की जांच कराया। जांच के क्रम में पंचायत स्वयंसेवक तशरीफ अंसारी दोषी पाया गया।
उसने लिखित रूप से अपनी गलती स्वीकार करते हुए 20 दिन के अंदर दोनों लाभुकों का आवास पूर्ण करने की बात कही है। जानकारी के अनुसार उक्त पंचायत के स्वयंसेवक ने गांव के पीएम आवास के लाभुक प्रेम भुइंया एवं सवरिया देवी के आवास का पैसा एक लाख चार हजार रुपए निकासी कर रख लिया है। इस मामले की शिकायत मंत्री श्री ठाकुर से की गई। उसके बाद उन्होंने उपायुक्त को जांच कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मंत्री श्री ठाकुर ने कहां कि गरीबों का पैसा खाने वाले सारे लोग सचेत हो जाएं। अब पहले वाली संस्कृति नहीं चलेगी। लोगों का हक मारने वाले किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा। ऐसे लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।