गढ़वा: हमारा देश ही नहीं पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है और इसी को लेकर हमारे देश में लगभग 2 महीने से लॉक डाउन है, इस करोना महामारी से बन्दी के कारण निम्न एवं मध्यम वर्ग के लोग ज्यादा प्रभावित हुए है, चाहे आर्थिक हो या स्वास्थ सम्बन्धित कार्य, इस महामारी की वजह से अप्रवासी मजदूर का भी जिले में आना जारी है, जो आर्थिक रूप से कमजोर तो है ही, स्वास्थ सम्बन्धित कई परेशानियों से जूझ रहे है।
सदर अस्पताल में कार्यरत चिकत्सा पदाधिकारी डॉक्टर महजबीं ने बताया कि एक चिकित्सक के रूप में सेवा देते हुए यह महसूस किया कि, आज इन सभी लोगों के आर्थिक हालात अच्छे नहीं होने की वजह से उचित इलाज नहीं ले पा रहे है। इसलिए ऐसे मरीजों की सेवा हेतु अपने गढ़वा सदर थाना के सामने स्थित अपने निजी क्लीनिक प्रफुल्ल मेडिकल में प्रत्येक रविवार को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक निशुल्क स्वास्थ जांच सह उचित परामर्श हेतु सेवा प्रदान करेंगी, ताकि जरूरतमंदों को लाभ पहुंचे।
गढ़वा सदर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महजबीं लोगों की सेवा कर रही हैं।