गढ़वा: जिला मुख्यालय गढ़वा में स्थित विद्युत विभाग के रिपेयरिंग सेंटर में आज सुबह आग लग गई। अगलगी की इस घटना में करोड़ों की संपत्ति का नुकसान पहुंचने का अनुमान है। आग कैसे लगी ? इसका खुलासा नहीं हो सका है। दमकल विभाग के प्रयास से आग पर सुबह 10:00 बजे के बाद पूर्णत: काबू पाया जा सका है।
दरअसल आज सुबह करीब 7:00 बजे जिला मुख्यालय गढ़वा के विद्युत विभाग के परिसर में स्थित उक्त रिपेयरिंग सेंटर में अचानक आग लग गई। आग की लपट इतनी तेज थी, कि देखते ही देखते उसके जद में बिजली विभाग के उक्त रिपेयरिंग सेंटर में रखे गए तमाम विद्युत उपकरण विद्युत तेल ट्रांसफार्मर समेत अन्य कई कल पुर्जे आग की चपेट में आकर धू-धू कर जलने लगे। बिजली विभाग की ओर से सूचना पर जब तक दमकल विभाग वहां पहुंचा तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुका था।
घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।
शुक्र है कि उक्त केंद्र के निकट स्थित विद्युत आपूर्ति सब स्टेशन इस आग के जद में नहीं आया है। लिहाजा गढ़वा जिले के विद्युत सेवा पर इसका सीधा असर नहीं पड़ेगा।