गढ़वा : गढ़वा जिला जिला के सुदूरवर्ती भंडरिया थाना के बरकोल खुर्द गांव में शुक्रवार की रात्रि करीब 8:00 बजे जंगली भालू ने हमला कर 3 लोगों को मार डाला है। जबकि भालू के द्वारा किए गए हमले से 3 लोग घायल भी हुए हैं सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा में भर्ती कराया गया है।

घटना के संबंध में परिजन साबू लाल लकड़ा ने बताया कि उक्त सभी लोग शुक्रवार की रात्रि 8:00 बजे मिल से धान कुटवा कर अपने घर जा रहे थे इसी बीच भालू ने हमला कर दिया जिसमें सुनीत गीध 40 वर्ष अनित् गीध 35 वर्ष राजकुमार उरांव 37 वर्ष को भालू ने हमला कर उसी जगह जान से मार डाला। शोरगुल मचाने के बाद जब तक घटना स्थल पर गांव के लोग और परिजन आए तब तक उन लोगों को भालू ने हमला कर घायल कर दिया घायल में छोटू गीध उनकी पत्नी मरियम गीध तथा कमलेश गीध नाम शामिल है।

भालू के हमले में मारे गए व घायल हुए सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं । घटना के क्रम में ग्रामीणों के शोर मचाने के बाद हमलावर भालू जंगल की ओर भाग निकला।
इधर घटना की सूचना मिलने पर बन विभाग के कर्मी सदर अस्पताल पहुँच कर घायल को ईलाज के लिये नगद पैसा उपलब्ध कराया है।