धुरकी :
धुरकी बेलासपुर पथ का निर्माण कार्य करा रहे वीआरएस कंस्ट्रक्शन के साइड इंजीनियर का शुक्रवार को सुबह दस बजे मोटरसाइकिल से सवार दो अपराधी खुटिया गांव स्थित ठेकेदार के कैंप से रिवाल्वर का भय दिखाकर साइड इंजीनियर नागेंद्र कुमार सिंह का अपहरण कर लिया गया, पांच घंटे बाद अपराधियों ने इंजीनियर को किया सकुशल मुक्त। अपहरण की घटना शुक्रवार को सुबह दस बजे की है। इंजीनियर के अपहरण होने के बाद तत्काल वीआरएस कंस्ट्रक्शन के प्रतिनीधी राजीव कुमार सिंह ने धुरकी थाने मे दिया, उसके बाद जिले के एसपी श्रीकांत सुरेश खोतरे अपहरण की घटना के बाद मोर्चा संभालते हुए स्वयं सर्च अभियान मे जुट गए, और खुटिया, खाला व परासपानी के जंगल मे स्वयं सर्च अभियान चलाया।
वहीं पुलिस का दबाव देख अपहरणकर्ताओं ने इंजिनियर नागेंद्र सिंह को पांच घंटे के बाद परासपानी कला गांव के कनहरतटीय जंगल मे सकुशल मुक्त कर दिया है।
एसपी श्रीकांत सुरेश राव ने इसकी जानकारी देते हुए कहा की अपराधियों ने पुलिस का दबाव देखकर चार घंटे के बाद इंजीनियर को सकुशल मुक्त कर दिया है, अपहरण की घटना का अंजाम देने वाले सभी अपराधियों की पहचान कर ली गई है शीघ्र ही छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।