गढ़वा :
भवनाथपुर थाना क्षेत्र के बनखेता निवासी टीपू सुल्तान जमीन के उत्पन्न विभाग में मारपीट की घटना में घायल हो गया है घायल को सदर अस्पताल गढ़वा में भर्ती कराया गया है
घटना के संबंध में सुल्तान ने बताया कि बड़े भाई स्वर्गीय साबिर अली से पैसे से जमीन खरीदे हैं जब उस जमीन पर खेती करने लगे तो हमारे ही दोनों छोटे भाई हकीकत अनसारीऔर आरजु अंसारी यह कहते हुए मारपीट किया कि उसका जमीन में हमारा भी बराबर का हिस्सा है जबकि इस बात को ले गांव में मुखिया के द्वारा पंचायत कर मामला को सुलझा दिया गया था लेकिन मामले को तूल पकड़ते हुए दोनों ने मिलकर लाठी डंडे से मारपीट किया है