गढ़वा :
गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के सुखबन्हा गांव निवासी उदयराम को जमीन विवाद में हुई मारपीट घायल हो गया है
घटना के संबंध में उदय राम ने बताया कि अपनी जमीन में बरसों से खेती बारी करते आ रहे हैं लेकिन गुरुवार शाम को जोत कोड़ कर रहे थे तभी गांव के ही विनोद रजवार ने यह कहते हुए मना किया कि अब यह जमीन हमारा है इसी बात का जब विरोध किया तो मारपीट कर घायल कर दिया है तथा आने जाने वाले रास्ता को भी रोक रखा है