कांडी :
कांडी प्रखंड के बलियारी गांव में कलश स्थापना के साथ ही चार दिवसीय शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ शुरू हो गया है इससे पूर्व बुधवार को कलश धारी मंदिर परिसर से कलश लेकर विभिन्न स्थानों से होते हुए सोन नदी के तट पर पहुंचा, जहा वाराणसी से पधारे पुजारी पंडित विजय कांत दुबे सुधीर दुबे संजय दुबे राहुल दुबे एवं गोपाल दुबे के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अभिमंत्रित कलश में जल भरा गया था जल भरने के बाद कलशधारियों द्वारा हर हर महादेव के जय घोस के साथ गाजे बाजे के साथ यज्ञस्थल बलियारी पहुंचा कलश यात्रियों एवं लोगों के दर्शन हेतु शिवलिंग भी रखा गया था
कलश यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने फूलों की बरसात कर शिवलिंग के दर्शन किए व कलश यात्रियों का स्वागत किया विभिन्न मार्गों से होते हुए कलश यात्रियों का दल यज्ञस्थल पर पहुंचा जहा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापित किया गया कलश यात्रा में मुख्य यजमान सत्यनारायण दुबे अलख शुक्ला सत्येंद्र शाह सोनल दुबे हरीश विश्वकर्मा सहित सैकड़ों लोग शामिल थे यज्ञ समिति के लोगों ने बताया कि बुधवार को कलश स्थापित गुरुवार को शिवलिंग को जल में एवं शुक्रवार को अन्न व फल में रखा गया है वही आज दिन शनिवार को शिवलिंग हल्दी लेपन कार्यक्रम किया जाएगा उसके बाद शिवलिंग का नगर भ्रमण कराया जाएगा वहीं अगले दिन रविवार को शिवलिंग की स्थापना की जाएगी इसी के साथ ग्राम पंचायत बलियारी में पांच दिवसीय शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी