मेराल :
मेराल से संगबरिया पतहरिया होते हुए बिशुनपुरा मझिआव को जोड़ने वाली पथ पिछले कई वर्षो से खराब होने के कारण लोगों का आवागमन में कठिनाई हो रही थी इसे ध्यान में रखते हुए समाजसेवी व चिकित्सक डॉ अनिल कुमार साव ने शनिवार को अपने निजी खर्च से मिटी मोरम डाल कर मारम्मति कराया है
ज्ञात हो कि डॉ अनिल कुमार साव के छोटे भाई पूर्व जिला परिषद सदस्य व भाजपा के पूर्व विधायक प्रत्याशी वीरेंद्र साव के अथक प्रयास से उनके कार्यकाल मे इस सड़क का मरम्मत किया गया था। इस सड़क से बिशुनपुरा, कांडी की दूरी जिला मुख्यालय से काफी कम हो जाता है इस सड़क से हजारों गाड़ियां प्रतिदिन संचालित होती है, सड़क खराब होने के कारण दिन प्रतिदिन दुर्घटना का खतरा मंडराता रहता है. सरकार के उदासीन रवैया से क्षेत्र के लोग काफी आक्रोसित हैं, डॉ श्री साव के इस पुनीत कार्य के लिए बसपा के पूर्व प्रत्यासी वीरेंद्र साव सहित कई लोग इस कार्य के लिए सराहना किया।
उक्त सड़क को लेकर डॉ अनिल कुमार साव ने कहा की इस तरह के और भी सड़क है जो सरकार मे बैठे हुए लोग चाहे तो बनवा सकते हैं पर पता नही क्यो इस ओर लोगो का ध्यान नही जाता है. किसी भी गाव का विकास का पहला मापदंड सड़क, शिक्षा, स्वास्थ होता है, पर इस ओर जितना सरकार को काम करना चाहिए नही हो रहा है, सरकार मे बैठे हुए लोगो की कही न कही इच्छाशक्ति कमजोर प्रतीत होता है।मै जनहित मे सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर से मांग करता हूँ कि यथाशीघ् इस तरह के सभी सड़क का मरम्मती एवं निर्माण कार्य कराये।
इस अवसर पर बसपा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार गौतम, अजय कुमार गुप्ता, उपेंद्र भगत, रंजन कुमार गौतम, प्रमोद साव आदि लोग उपस्थित थे।