गढ़वा :
भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि जब से महागठबंधन की सरकार आई है तब से गढ़वा के जेएमएम समर्थित युवा नेताओं के राजनीति करने के तरीके बिल्कुल बदल गए हैं युवा नेताओं के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से झूठा आरोप प्रत्यारोप का खेल खेला जा रहा है जो एक राजनीतिक पार्टी और नेता से प्रेरित है। इससे विकास के मुद्दों से हटकर नेताओं के चरित्र चित्रण में लगे ऐसे युवा लगे हुए हैं सोशल मीडिया पर उनके द्वारा किए जा रहे हैं पोस्ट और कमेंट बिल्कुल अमर्यादित असामाजिक और निराधार हैं।
भाजयुमो नेता ने कहा है कि पिछले दिनों पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी एवं भाजपा के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा घंटाघर मुद्दे को मजबूती से उठाया गया था जिसमें जेएमएमऔर मंत्री को बैकफुट पर जाना पड़ा ।
झूठे वादे और झूठे सपने बेच कर सत्ता में आई यह सरकार सत्ता मिलते ही सत्ता के नशे में चूर हो गई है और अपने वादे को भूल गई है और जब भाजपा के नेताओं के द्वारा गठबंधन के द्वारा किए गए झूठे वादे को मजबूती से उठाया जा रहा है तो इनकी राजनीतिक जमीन खीसक्ती दिख रही है और झामुमो युवा नेता तिलमिला उठा रहे हैं और अनाप-शनाप बयान बाजी कर रहे हैं।
मैं जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि सोशल मीडिया पर पैनी निगाह रखें और बिना राजनीतिक भेदभाव के गढ़वा के शांति और सौहार्द्र के लिए निष्पक्ष कार्य करें।