मेराल : मेराल थाना अंतर्गत करकोमा गांव में शुक्रवार की रात्रि में एक आशिक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसके माशूका गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार कोरकोमा गांव के बिजली सब स्टेशन के पास दशरथ भुइयां के पुत्र के शादी में मेराल थाना क्षेत्र के सिरहे गांव से एक महिला शामिल होने आई थी शुक्रवार के लगभग 8:00 बजे रात्रि में दशरथ भुइयां के पुत्र का बरात घर से निकलने के बाद महिला द्वारा सिरेहे गांव के ही प्रेमी सुरेंद्र मेहता उर्फ बाबूराम उम्र लगभग 45 वर्ष को बुला लिया गया ।

उसके बाद रामदास भुइयां के जर्जर खपड़ा पोस मकान में दोनों मिलने चले गए। उसी दौरान घर का दीवार धराशाई हो गया जिससे बाबूराम की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
जबकि प्रेमिका का दोनों पैर टूट गया। घटना के क्रम में घायल महिला के चीख-पुकार से पड़ोस के लोग पहुंच कर दीवार के मलबे से महिला को बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार घटना के समय दोनों प्रेमी आपत्तिजनक स्थिति में थे। ग्रामीणो द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को 100 नंबर डायल कर बताया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को दूसरे घर में सुरक्षित रखवाया।

सुबह होने पर घटना के बारे में सूचना पाकर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शिवकुमार चौधरी पहुंचकर घटना की जानकारी ली। वही ग्रामीण काफी संख्या में घटनास्थल पर धीरे-धीरे पहुंचने लगे। इधर प्रभारी थाना प्रभारी अजीत कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मलबे में दबे मृतक सुरेंद्र राम को बाहर निकला।
घटना के बारे में पूछे जाने पर प्रभारी थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि घटना के बारे में जानकारी प्राप्त हुई कि करकोमा गांव में घर का दीवार गिरने से घर में सो रहे व्यक्ति का मौत हो गई है। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पूछताछ के क्रम में पता चला कि करकोमा गांव के दशरथ भुइयां के पुत्र के शादी में सिरहे गांव से एक महिला शामिल होने पहुंची थी। लगभग 11:00 बजे रात्रि में एक जर्जर मकान के दीवार गिरने से महिला घायल हो गई तथा एक व्यक्ति घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं महिला का दोनों पैर फ्रैक्चर हो गया है मृत व्यक्ति भी सीरहे गांव का रहने वाला है फिलहाल मलबे से शव को बाहर निकालकर पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भेज दिया गया।
तथा घायल महिला को सदर अस्पताल गढ़वा में उपचार के लिए भेजा गया। इस घटना के स्पष्टता के लिए पुलिस जांच कर रही है।
इधर जानकारी के अनुसार सुरेंद्र राम उर्फ बाबूराम शादीशुदा है। उसके 3 पुत्र हैं। एक लड़की तथा दो लड़का बताया जा रहा है उसके परिजनों को जानकारी मिलने के बाद रो-रो कर बुरा हाल है।