बंशीधर नगर :
बंशीधर नगर (गढ़वा):- पुलिस ने नाबालिक लड़की को बरामद कर उसे भगाकर ले जाने के आरोपित जमुआ गांव निवासी इंदल कुमार को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में गढ़वा जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदल कुमार गांव की ही एक नाबालिक लड़की को शादी की नियत से गत 4 जून को घर से भगा कर ले गया था। लड़की के स्वजनों के द्वारा इंदल कुमार पर नाबालिक लड़की भगाने का मामला थाने में दर्ज कराया गया था। अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने भवनाथपुर मोड़ स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण से नाबालिक लड़की व उसे भगाने के आरोपित इंदल कुमार को धर दबोचा। इंदल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जबकि नाबालिक लड़की को मेडिकल जांच व न्यायालय में धारा 164 भादवि के बयान के बाद पुलिस ने स्वजनों को सौंप दिया।