श्री बंशीधर नगर: अनुमण्डल मुख्यालय सहित आस पास के क्षेत्रों में सौहार्दपूर्ण पूर्ण वातावरण में सादगी के साथ ईद का त्योहार मनाया गया। मस्जिदों व ईदगाहों में ईद की नमाज़ अदा की गई लेकिन मस्जिद व ईदगाह कोरोना वैश्विक महामारी के कारण खाली नजर आये।ईदगाह व मस्जिद में ईद-उल-फितर की नमाज पेश इमाम सहित पांच नमाजियों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए नमाज अदा किया।
सोमवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद उल फितर की नमाज अपने-अपने घरों में भाईचारे के साथ अदा की। यह पहला अवसर है जब ईद के दिन अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास की मस्जिद व ईदगाह सुने रहे। प्रत्येक वर्ष ईद की नमाज अदा करने के लिए मस्जिद व ईदगाहों में भीड़ लगी रहती थी।
ईदगाह के बाहर मेले सा दृश्य होता था। कोरोना वायरस महामारी को लेकर पूरे देश में लॉकडॉउन है, वहीं सरकार के द्वारा सबको सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए कहा जा रहा है।
ईद की नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दिया करते थे, लेकिन इस वर्ष लॉकडाउन के कारण सभी लोग फोन से संपर्क कर लोगों को बधाई दिए। बरडीहा मस्जिद के पेश इमाम हाफ़िज़ मनुवर अंसारी ने कहा कि हमने, हमारे ओलमाए इकराम एवं प्रशासन द्वारा मिले निर्देश का पालन किया। पूरे रमजान में केवल मस्जिद के सदस्यों द्वारा ही नमाज अदा की गई और उसी तरह हम लोगों ने आज ईद की नमाज भी अदा किए। पेश इमाम सहित मात्र 5 नमाजी थे, जो सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए नमाज अदा किया तथा कोरोना वैश्विक महामारी से हमारे मुल्क वासियों की अल्लाह हिफाजत फरमाए यह दुआ भी गई।
इधर ईद उल फितर के अवसर पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अजित कुमार, थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी
ने शांति पूर्ण तरीके से ईद की नमाज अदा कराने को लेकर क्षेत्र में भ्रमण करते देखे गए।