धुरकी : थाना क्षेत्र के टाटीदीरी गांव निवासी असमुद्दीन अंसारी का बेटा इसरार अंसारी को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे गढ़वा जेल भेज दिया है।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी प्रदीप कुमार हेंब्रम ने बताया की आरोपी इसरार अंसारी ने धुरकी निवासी एक नाबालिग किशोरी को अपने साथ भगा कर गत शनिवार को उसे ले जा रहा था, इसी दौरान किशोरी शोर मचाने लगी तभी शोर सुनकर आरोपी इसरार उसे बहलाने फुसलाने लगा, उसके बाद किशोरी के पिता को इसकी भनक मिली, और धुरकी थाने मे आरोपी युवक के विरुद्ध नामजद एफआइआर दर्ज कराया। थाना प्रभारी ने बताया की एफआइआर दर्ज होने के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे गढ़वा जेल भेज दिया गया है।