भंडरिया : भंडरिया प्रखंड में ईसाई धर्म का महत्वपूर्ण पर ईस्टर उल्लास के साथ संपन्न हो गया । इस मौके पर ईसाई धर्मावलंबियों ने पूर्वजों के कब्रों में जाकर मोमबत्ती जलाएं। चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया।
इसकी जानकारी देते हुए भंडरिया बेतेल चर्च के विनीत तिग्गा ने कहा कि रविवार के भोर में प्रभु यीशु जी उठे थे। प्रभु यीशु मसीह की कब्र में उनकी मां मरियम और बहन गए तो देखे की कब्र खुला हुआ है। कब्र के पास एक स्वर्ग दूत ने प्रभु यीशु के मां और बहन को बताया, कि वह जी उठे हैं। प्रभु यीशु के जिने की खुशी में यह पर्व ईस्टर मनाई जाती है। सभी ईसाई धर्मावलंबियों ने अपने पूर्वजों के कब्रो की साफ-सफाई रंग रोगन कर रविवार की भोर में ही पहुंचकर कैंडल जलाई और मृतक पूर्वजों की बेहतरी के लिए प्रार्थना किया।
सीएनआई चर्च भंडरिया, कंजिया चर्च के फादर ख्रीस्टोफर डुंगडुंग नोर्वट तिर्की खजूरी चर्च में सुखलाल पन्ना ने विशेष प्रार्थना सभा कराई।
सुबह 5:00 बजे ही सभी लोग चर्च में पहुंचकर प्रभु यीशु के जी उठने की खुशी में खुशियां मनाई, एक दूसरे के गले मिले और प्रभु यीशु का जी उठने की चर्चा की गई। विशेष प्रार्थना के बाद सभी ईसाई समुदाय के घरों में इस खुशी के तौर पर अच्छे-अच्छे पकवान बनाए गए। लोग एक दूसरे के खाने खिलाने का दौर शुरू हुआ जो शाम तक चलता रहा।
इस मौके पर ममता रानी कुजुर, फादर विनोद नायक, डेबिट गिद्ध, फरदीनन्द टोप्पो, पीटर गिद्ध, लॉरेंस कुजूर सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।