गढ़वा : जिले के धुरकी थाना क्षेत्र के अंबा खोरिया निवासी सुखबीर राम के 28 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार राम बीते शनिवार की रात्रि ससुराल में ससुर और साले से पिट गए।
घटना की जानकारी देते हुए घायल अनिल कुमार ने सदर अस्पताल में जानकारी देते हुए बताया कि हमारी शादी हिंदू विधि विधान के तहत 2015 में भवनाथपुर थाना क्षेत्र के झगड़ा खांड बनसानी गांव में नरेश राम के पुत्री के साथ हुआ था, जिसके बाद दो साल बीतने के बाद पत्नी द्वारा हमें बवासीर बीमारी की शिकायत जान वह हमसे हर समय नोकझोंक करने लगी। जिसके बाद बीते 2020 में उसने हमें छोड़ने की निर्णय ले अपने मायके चली गई। इसके बाद मैं उसे ले आना के लिए ससुराल गया, जहां ससुराल वालों ने हमारी बीमारी की पूछताछ की।
वह अपने बेटी को हमारे साथ विदा नहीं करने की बात कर, हमें दहेज में दिए गाड़ी छीन वहां से मुझे भगा दिए।
किंतु अपने घर आने के बाद मैंने गांव के मुखिया सहित 5 लोगों के साथ वहां ससुराल में गया। उनलोगों के द्वारा नहीं विदा करने की बात पर वहां के मुखिया जी के साथ एक पंचायती भी की। किंतु उन्होंने कहा दो महीना बाद बेटी को विदा कर देंगे। जब मैं 2 महीने बाद, बीते शनिवार को वापस ससुराल पत्नी को लेने गया तो ससुर सहित साला द्वारा हमारे साथ अंदरूनी मारपीट कर दिया गया और गाड़ी सहित हमारे पास के कागजात भी छीन लिया गया।
घटना के बाद अनिल कुमार के साथ में गए दोस्त सुधीर ने उसे आनन-फानन में भवनाथपुर रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।
किंतु स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, गढ़वा रेफर कर दिया गया, जहां सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने इलाज करते हुए कहा की चोट गंभीर है। फिलहाल इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स जाना पड़ेगा।
घायल अनिल राम ने भवनाथपुर थाने में मारपीट की घटना में शामिल ससुर साले के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है।