पलामू : नीलाम्बर-पिताम्बरपुर, थाना क्षेत्र के बैरिया निवासी गीता देवी( 35)पति बिनोद साव ने एसबीआई शाखा लेस्लीगंज से गृह निर्माण हेतु 40000 रु निकालकर अपने बेटे के साथ बाइक से घर जा रही थी। इसी बीच 2 बाइक सवार अपराधियों ने पेट्रोल पंप के आगे महिला के हाथ मे लिए थैला, जिसमे 40,000 रुपये एवम पासबुक रखा था छीन कर फरार हो गए। छिनने के क्रम में उक्त महिला बाइक से गिर गयी, जिससे गंभीर रूप घायल हो गयी।
उसके मुताबिक अपराधी पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार थे और थैला लूटकर डालटनगंज की ओर तेज़ गति से भाग गए। उक्त महिला ने इस बाबत नीलाम्बर पिताम्बरपुर थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ आवेदन दिया है।
इस बाबत थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने बताया कि बैंक एवम बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।
अपराधी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे।
मालूम हो कि नीलाम्बर पिताम्बरपुर के लिए यह पहली घटना नही है। लगभग एक साल में छिनतई के तीन चार घटनाओ को अंजाम दिया है। लगभग 2 माह पूर्व थाना के पास ही बाजार निवासी संजय सोनी प्रोपराइटर सनी ज्वेलर्स से ज्वेलरी का थैला छिनने की असफल कोशिश की थी, जिसमे संजय सोनी घायल भी हुए थे, लेकिन अभी तक अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
इस तरह के छिनतई से थानाक्षेत्र में भय का माहौल है। क्योकि ग्रामीण क्षेत्रो में बन रहे पीएम आवास, पेंशन, स्वयं सहायता समूह के महिलाओं, रिटायर सेवा कर्मीयों सभी को पैसा निकासी के लिये बैंक आना जाना होता है।