बंशीधर नगर : प्रखंड के हुलहुला खुर्द पंचायत के हुलहुला कला गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना में बगैर कार्य कराए ही मजदूरी मद की राशि निकासी की शिकायत जांच में सही पाया गया। उपायुक्त राजेश कुमार पाठक के निर्देश पर मामले की जांच अनुमंडल पदाधिकारी जयवर्धन कुमार के द्वारा किया गया। इस मामले में अनुमण्डल पदाधिकारी जय वर्द्धन कुमार ने उपायुक्त राजेश कुमार पाठक को पत्र लिखकर बीपीओ सह हुलहुला कला के तत्कालीन रोजगार सेवक जयराम राम एवं पंचायत स्वयंसेवक के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा किया है।
उपायुक्त को भेजे गये अनुशंसा पत्र में अनुमण्डल पदाधिकारी ने लिखा है कि नगर उंटारी प्रखंड अंतर्गत हुलहुला कला पंचायत में वित्तीय वर्ष 2019-20 में मुंद्रिका राम को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया था।
जिसके जांच के क्रम में पाया गया कि उक्त आवास में बिना काम कराये ही मजदूरी मद में पांच मास्टर रॉल के माध्यम से 19 हजार 158 रुपये की फर्जी निकासी कर ली गई है। अनुमण्डल पदाधिकारी ने लिखा है कि जांच के क्रम में लाभुक स्व मुद्रिका राम के पुत्र अशोक राम के द्वारा बताया गया कि मजदूरी मद में उन्हें मात्र 5 हजार 820 रुपये ही प्राप्त हुआ है, जबकि उक्त आवास के मास्टर रोल में दर्ज मजदूर सुबा राम के द्वारा बताया गया कि उन्होंने एक दिन भी मजदूरी का काम नहीं किया है और न ही उनके द्वारा मास्टर रोल भरा गया है। जांच के दौरान यह भी पाया गया कि मुंद्रिका राम के नाम से स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास में मजदूरी भुगतान के लिये अलग-अलग पांच तिथियों को मास्टर रोल का डिमांड कर सुबा राम एवं अन्य मजदूरों को मजदूरी भुगतान किया गया है।
जिस पर स्वयं सेवक, रोजगार सेवक, उप मुखिया, मुखिया, पंचायत सेवक एवं मजदूरों का हस्ताक्षर एवं अंगूठे का निशान अंकित है।
एसडीओ ने लिखा है कि मुंद्रिका राम के आवास योजना में मजदूर के रुप में सुबा राम को भुगतान किया गया है, जबकि सुबा राम के द्वारा मुंद्रिका राम के आवास में कभी भी मजदूरी का कार्य नहीं किया गया है। साथ ही सुबा राम का भी प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत है। जिसमें मनरेगा से मजदूरी मद का भुगतान अब तक नहीं किया गया है, जो पंचायत स्वयंसेवक एवं तत्कालीन रोजगार सेवक की लापरवाही को प्रदर्शित करता है।
एसडीओ ने लिखा है कि मुंद्रिका राम के पीएम आवास योजना में संबंधित पंचायत स्वयंसेवक एवं तत्कालीन रोजगार सेवक जयराम राम के द्वारा लापरवाही बरतते हुए मजदूरी मद की राशि गलत मंशा एवं फर्जी तरीके से निकासी की गई है।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के मजदूरी मद में किये गये फर्जी निकासी के मामले में संबंधित पंचायत स्वयंसेवक तथा तत्कालीन रोजगार सेवक जयराम राम के विरुद्ध कार्रवाई करने की अनुशंसा किया है।