बंशीधर नगर : थाना क्षेत्र के जासा ग्राम निवासी सह वार्ड सदस्य राजेश पांडेय उर्फ राजा पांडेय के घर से सटे झोपड़ी में गुरुवार को दोपहर 12 बजे आग लग गई। आग लगने से लगभग 60 हजार रुपये का नुकसान होने की संभावना है।आग लगने से झोपड़ी में रखा लगभग 20 क्विंटल भूसा, लकड़ी का चिरान जलकर राख हो गया वहीं टीवीएस का लूना, दो सायकिल सहित झाला में बंधी गाय बुरी तरह झुलस गई है।
राजेश पांडेय के भाई साधु पांडेय ने बताया कि दोपहर में वे लोग घर मे सोए थे। आस पास के लोगो ने धुंआ उठते देख हल्ला किया तो बाहर निकल कर देखा कि आग लगी है। धुंआ उठते देख आस पास के लोग एकत्रित हो गये तथा आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक भूसा, लकड़ी जलकर राख हो गया।
गाय बुरी तरह झुलस गई थी। आग पर काबू पाने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करना पड़ा।
आग बुझाने में आदित्य पांडेय,रविन्द्र पांडेय,दिलीप पांडेय, मनोज पांडेय, विक्रमादित्य पांडेय, भोला सेठ, विंध्याचल सेठ, मोती सेठ, अलख सेठ, प्रवेश पांडेय, बचन सेठ, जितेंद्र सेठ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सहयोग किया।