गढ़वा : मेराल थाना क्षेत्र के पोटमा गांव निवासी यूसुफ अंसारी 50 वर्ष, मुर्सलम अंसारी 45 वर्ष, दिल मोहम्मद अंसारी 40 वर्ष, तीनों भाई मारपीट की घटना में घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल गढ़वा में किया जा रहा है।
घटना के संबंध में घायल यूसुफ अंसारी ने बताया कि हमारे खलिहान में गेहूं और राहर काट कर रखा हुआ था। किसी ने हमारे खलिहान में आग लगा दिया, जिससे गेहूं जलकर राख हो गया। जब हमने अपने घर के ही बगलगीर से पूछताछ के लिए गए तो उन लोगों ने हमारी पत्नी सकीना बीवी को डायन कह कर हमको और हमारे दोनों भाई को लाठी-डंडों से मारपीट किया है। मारपीट करने वालों में सिराज अंसारी, मुस्तफा अंसारी, सदाम अंसारी, रियाज अंसारी सहित पूरे घर वाले लोग शामिल थे।
उक्त लोगों के विरोध के मेराल थाने में आवेदन दिया है।