भवनाथपुर : थाना क्षेत्र में इन दिनों आगलगी की घटना से परेशान है। कभी जंगलों में तो कहीं खेत खलिहानों में गुरुवार को लगभग दस बजे टाउनशिप के आर एम डी सेल के सिविल कार्यलय में आग लग जाने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सूचना मिलने पर अगल-बगल के लोगों के द्वारा आग को पानी से बुझाने का प्रयास किया गया। आग की बढ़ती लपटे को देखते हुए दमकल विभाग को सूचना दी गई। करीब 45 मिनट में दमकल टीम पहुंची व आग पर काबू पाया।
जबकि बुधवार के शाम थाना क्षेत्र के कैलान पंचायत के जंगलों के साथ गांव में आग लग गई जिसे बुझाने में ग्रामीण परेशान हैं। फिर भी आग पर काबू पाना मुश्किल है। टाउनशिप के शिवनगरी जंगल से आग की लपट दो दिनों से चल रही थी। जो झाड़ी तूफान के सहारे आग कैलान गांव में पहुंच गई।
सुरेंद्र सिंह के घर के आंगन में झाला जलकर हुआ खाक, बाल-बाल जलने से बचा घर। खैरियत की बात तो यह है, कि घर के पास गांव के टीम के मदद से आग बुझाने में काबू पाया। लेकिन जंगल का लपट हाहाकार मचा कर रखा है। मिनटों में आग बहुत तेजी से फैल रही है। आग बुझाने में पदाधिकारी के साथ ग्रामीण का मदद काफी है, लेकिन आग देख कर ऐसा लगता है, कि आग बुझाने में लोग सफल नहीं हो पाएंगे।
आग लगने की शंका ग्रामीणों ने जताया है कि जंगल में महुआ चुनने वाला या तो बीड़ी सिगरेट पीने वाले व्यक्ति के द्वारा यह हरकत किया गया हो। जो आज गांव के घर के साथ फसल भी आग से जल रहा है, एक तरफ लोग गरीबी के शिकंजे में जीवन बसर कर रहे हैं, तो एक तरफ संपत्ति जलकर मिट्टी में मिल रही है, आग का मातम इतना छाया है, कि नहीं बुझा तो कितने संपत्ति एवं जानवर का जीवन जाएगी इसका पता नहीं है।
आग बुझाने वाले में सेल के अधिकारी राजेश कुमार, डोमन महतो, अरुण शुक्ला, सत्यम पांडे, चन्दन दुबे, कैलान में कैलान का मुखिया राज किशोर सिंह, एवं संजय यादव, शक्ति सिंह, शिव कुमार सिंह, चंदन सिंह, यमुना सिंह, आदि एवं महिला का भी भूमिका आग बुझाने में काफी मदद मिली।