गढ़वा : सदर अस्पताल में बुधवार को प्रसव कक्ष में रिम्स रांची से प्रशिक्षण के लिए आय प्रशिक्षु स्वास्थ्य कर्मी पुष्कर कुमार गुप्ता की उपस्थिति पर उसके परिजन भड़क गए। मरीज व उनके परिजनों ने इस पर विरोध जताते हुए ड्यूटी में उपस्थित चिकित्सक से प्रशिक्षु पुरुष स्वास्थ्य कर्मी को प्रसव के समय वहां से हटाने को लेकर जमकर हंगामा किया बाद में अन्य मरीजों के परिजनों के द्वारा समझाने पर वे लोग शांत हुए और सदर अस्पताल से मरीज को लेकर वहां से चले गए।
इस संबंध में बताया गया कि प्रसव कक्ष में मौजूद चिकित्सक ने मरीज को इस पर फटकार लगाते हुए कहा की इस व्यवस्था में यहां इलाज कराना है तो कराइए अन्यथा कहीं भी ले जाइए। इसके बाद मरीज के द्वारा अपने परिवार वालों से इस बात की जानकारी दी।
इस पर वह लोग और भड़क गए।
समाचार के अनुसार गढ़वा थाना क्षेत्र के महुलिया गांव निवासी राहुल कुमार की पत्नी प्रियंका देवी को प्रसव के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में लाया गया था। इस दौरान उसके साथ धर्मडीहा कल्याणपुर गांव के उसके मायके के लोग भी साथ आए हुए थे।
इस संबंध में प्रियंका देवी ने बताया कि प्रसव कक्ष में पुष्कर कुमार गुप्ता नामक स्वास्थ्य कर्मी की प्रसव कक्ष में उपस्थित रहने को लेकर, ड्यूटी में तैनात जीएनएम से पूछताछ किया तो बताया कि वह प्रशिक्षण के लिए आया है। प्रसव के दौरान यहीं रहेगा। प्रियंका देवी ने आरोप लगाया है कि सदर अस्पताल के चिकित्सकों को मरीज का इलाज करने की रुचि नहीं है।
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉक्टर दिनेश कुमार ने कहा कि चिकित्सक चाहे पुरुष हो या महिला सब का उद्देश्य मरीज का इलाज करना है।
उन्होंने कहा कि प्रसव कक्ष में पुरुष स्वास्थ्य कर्मी की उपस्थिति पर मरीज व उनके परिजनों का आपत्ति करना उचित नहीं है। पुरुष स्वास्थ्य कर्मी को प्रशिक्षण के लिए रांची रिम्स से गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया है।