धुरकी : भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के तातत्वावधान मे धुरकी प्रखंड अंतर्गत डाॅ यासिन अंसारी के पैतृक गांव टाटीदीरी पंचायत सचिवालय स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल परिसर मे रविवार को पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मैनेजमेंट मुख्य रूप से डाॅ असजद अंसारी कर रहे थे। वहीं शिविर का उद्धाटन जिले के सिवील सर्जन डॉ दिनेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान मुख्य अतिथि डाॅ आरएस दास भी मौजूद थे। वहीं शिविर में धुरकी प्रखंड के सभी पंचायत और गांव के अलावा डंडई प्रखंड से भी मरीज पहूंचे थे। जिसमें कुल 700 सौ महिला, पुरूष मरीजो की जांच कर दवा दिया गया।
शिविर में डाॅ यासिन अंसारी ने कहा की गढ़वा जिले के सभी स्पेशलिस्ट एमबीबीएस डाॅक्टर के अलावा बनारस, रांची से सभी बिमारी के विशेषज्ञ चिकित्सक टाटीदीरी में नि:शूल्क मानव सेवा भावना के उद्देश्य से आज यहां अपना कीमती वक्त दिए हैं, जिसमे सभी मरीजो की जांच नि:शूल्क रूप से किया जा रहा है।
उन्होने कहा की रेड क्रॉस सोसायटी समाज के अंतीम व्यक्ति तक अपनी सेवा पहूंचाने के लिए हमेशा तत्पर रहता है। वहीं शिविर मे सभी रोग के मरीजो के स्वास्थ्य की जांच कर नि:शूल्क दवा भी दिया जा रहा था। शिविर मे सभी बिमारी का स्टाॅल अलग-अलग लगाया गया था। जिसमें हड्डी रोग विशेषज्ञ के डाॅ एनके रजक, वरिष्ठ फिजिशियन डाॅ जेपी सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ कौशल सहगल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ माहेरू यमानी, कीडनी रोग के डाॅ विकास कुमार, शैल्य चिकित्सक सर्जन डाॅ निशांत कुमार, स्त्री रोग की डाॅ नीतू सिंह, डाॅ मजहबी, शिशु रोग के डाॅ मोनाजीर हसन, डाॅ विकीर्ण भारती इनके अलावा डाॅ संजय कुमार, अशोक सोनी, प्रशांत प्रमोद व पियूष प्रमोद के द्वारा सभी मरीजो की जांच की गई।
वहीं शिविर के समापन मे डाॅ असजद अंसारी ने कहा की आज का शिविर बेहतर तरिके से सफल हुआ है। उन्होंने कहा की रेडक्राॅस सोसाइटी इसी तरह से जिले के अन्य सुदुरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों मे अपनी सेवा देता रहेगा।
इस दौरान विजय केसरी, अध्यक्ष मुरली प्रसाद गुप्ता, सोसायटी के उपाध्यक्ष विनोद कमलापुरी, अधिवक्ता विजय कुमार, नंदकुमार गुप्ता, डाॅ पतंजलि केसरी व बीडीसी अमजद अंसारी, सलीम अंसारी मौजूद थे।