भवनाथपुर : सोखता बना रहे संवेदक उमेश यादव पर विधवा महिला ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना एवं बीडीओ को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
दिए आवेदन में विधवा महिला एवं उसके पुत्र अनिल गुप्ता ने बताया कि मेरे घर के सामने चापाकल पर सोखता बनाने को लेकर संवेदक द्वारा घटिया किस्म का बालू ईंट से कार्य किये जाने के साथ साथ बिल्कुल गिला गढ्ढा में ईंट जोड़ाई का कार्य किये जाने पर हमलोगों द्वारा विरोध किया जिसके बाद संवेदक भवनाथपुर बुका निवासी उमेश यादव द्वारा हम सबों को गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी एवं वृद्ध विधवा महिला को भी नहीं बख्शा। वृद्ध विधवा महिला परिवार ने स्थानीय थाना एवं बीडीओ को आवेदन देकर मामले की जांच करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
वहीं इस बावत उमेश यादव ने बताया कि अनिल गुप्ता के द्वारा मेरे कार्य कर रहे कर्मियों को नशे में गली गलौज किया जा रहा था, जिसका मैने विरोध किया था। मैने किसी के साथ मारपीट या धमकी नही दी है, और इसकी सूचना मुखिया मढ़लता व थाना प्रभारी को भी दे दिया हूँ।