भवनाथपुर : विधायक प्रतिनिधि सुनील कुमार सिंह ने उपायुक्त गढ़वा को पत्र लिखकर भवनाथपुर डोर स्टेप डिलवरी गोदाम में लाभुकों को जबरन सड़ा हुआ गेहूं देने व गोदाम प्रबंधक के बदले स्थानीय बिचौलिया के द्वारा गोदाम संचालन करने की शिकायत करते हुए जांचों उपरांत करवाई की मांग किया है।
दिए आवेदन में विधायक प्रतिनिधि ने कहा है कि शुक्रवार को जब मैं गोदाम पहुंचा तो देखा एक ट्रेक्टर में गेंहू लोड हो रहा है, जिसमे आधे गेंहू का बोरा में सड़ा हुआ गेंहू पाया, जिसे मकरी के डीलर शेर मोहम्मद को अंत्योदय व पीएच मद का अनाज जबरन दिया जा रहा था। जब इसकी जानकारी गोदाम प्रबंधक से जानना चाहा तो पता चला कि उनके जगह पर स्थानीय लोगों में प्रदीप शर्मा, प्रभु नारायण गुप्ता डीलर व गोदाम प्रबंधक के रिश्तेदार झगड़ा खांड के सत्यनरायन पाठक के द्वारा गोदाम संचालन किया जा रहा है।
जब दूरभाष पर गोदाम प्रबंधक रमेश पांडे से जानकारी प्राप्त करना चाहा तो उन्होंने बताया कि जो गोदाम में अनाज रहेगा वही अनाज न देंगे। गोदाम के अंदर जाने पर पाया कि बारिस के कारण दीवार में रखा गेहूं का सड़ा हुआ लगभग 100 बोड़ा गेंहू को खोलकर मजदूरो द्वारा अच्छी किस्म के गेहूं में मिलावट कर बोड़ा में पैक किया जा रहा है। यही नहीं जब एक बोरा को तौला गया तो 52 की गेहूं के बजाय 35 की ही तौल पाया गया है, जो गरीब असहाय लोगों को सड़ा व कम अनाज दिया जाना घोर अपराध व धोखा धड़ी है।