बंशीधर नगर : प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने पंचायतों में एक दिवसीय कोविड-19 टीकाकरण की सफलता को लेकर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है। आगामी 19 मार्च को प्रखंड के सभी बारह पंचायतों के लिए छह पंचायत सचिवालय को कोविड-19 टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। विलासपुर व कुंबा खुर्द पंचायत के लिए पंचायत सचिवालय विलासपुर को, हलिवंता कला व हुलहुला खुर्द पंचायत के लिए पंचायत सचिवालय हलिवंता कला को, गरबांध पंचायत के लिए पंचायत सचिवालय गरबांध को, पीपरडीह व चितविश्राम पंचायत के लिए पंचायत सचिवालय चितविश्राम को, नरही व कुशडंड पंचायत के लिए पंचायत सचिवालय नरही को, भोजपुर, कधवन व कोलझिकी पंचायत के लिए पंचायत सचिवालय भोजपुर को कोविड-19 टीकाकरण केंद्र बनाया गया है।
पंचायत सचिवालय विलासपुर में नोडल कर्मी बीसीईओ मनोज कुमार को, विधि व्यवस्था संधारण हेतु आनंद विश्वकर्मा व रोहित शुक्ला को व कंप्यूटर ऑपरेटर रोहित कुमार को, पंचायत सचिवालय हलिवंता कला में नोडल कर्मी कौशल कुमार को, विधि व्यवस्था के लिए किशोर कुमार व धर्मेंद्र कुमार को, कंप्यूटर ऑपरेटर ज्ञान प्रकाश को, पंचायत सचिवालय गरबांध में नोडल कर्मी सहायक अभियंता अखिलेश कुमार को, विधि व्यवस्था संधारण के लिए जयप्रकाश जायसवाल को, व कंप्यूटर ऑपरेटर नसीम अंसारी को, पंचायत सचिवालय चितविश्राम में नोडल प्रभारी कनीय अभियंता वसंत कुमार को, विधि व्यवस्था संधारण हेतु संतोष कुमार सिंह व उमेश राम को, कंप्यूटर ऑपरेटर विक्रम कुमार को, नरही पंचायत सचिवालय में नोडल कर्मी प्रखंड समन्वयक संजय कुमार को, विधि व्यवस्था संधारण के लिए वीरेंद्र कुमार सिंह व राजेश कुमार को, कंप्यूटर ऑपरेटर देव कुमार को तथा भोजपुर पंचायत सचिवालय में नोडल कर्मी कनीय अभियंता कौशल किशोर सिंह को, विधि व्यवस्था संधारण के लिए प्रभाष पांडेय, जगदीश राम व रामचंद्र पांडेय को एवं कंप्यूटर ऑपरेटर बब्लू प्रसाद को प्रतिनियुक्त किया गया है।