गढ़वा :‘फूड फॉर हंगर’ प्रोजेक्ट के तहत संकट मोचन मंदिर के समीप आयोजित हुआ भंडारा
गढ़वा शहर के रंका मोड़ स्थित संकट मोचन मंदिर के समीप सोशल वर्कर संस्था के तत्वावधान में मंगलवार को साप्ताहिक भंडारा का आयोजन किया गया, जो इस बार अपने 75वें सप्ताह में प्रवेश कर गया। इस सेवा कार्य के अंतर्गत जरूरतमंदों को पूड़ी, सब्ज़ी, बुंदिया और रसगुल्ला का वितरण किया गया।
इस विशेष अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उदय सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने अपने विशेष दिन पर संस्था के इस सेवा कार्य में सहभागिता निभाई। उदय सिंह ने कहा, “मैं लंबे समय से सोशल वर्कर संस्था से जुड़कर ‘फूड फॉर हंगर’ प्रोजेक्ट के तहत जरूरतमंदों की सेवा करता आ रहा हूं।
उन्होंने संस्था की सराहना करते हुए कहा कि सोशल वर्कर संस्था का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है। समाज के हर उस व्यक्ति को जो सेवा की भावना रखता है, इस प्रकार के कार्यों में भागीदार बनना चाहिए।
संस्था के संचालक आकाश केशरी ने कहा कि शहर के नागरिकों के सहयोग से ‘फूड फॉर हंगर’ प्रोजेक्ट अनवरत रूप से जारी है। उन्होंने उदय सिंह जी द्वारा दिए गए सहयोग के लिए संस्था की ओर से आभार प्रकट किया और उन्हें पूरी टीम की ओर से बधाई दी।
इस अवसर पर संस्था के सदस्य शुभम केशरी, अनमोल कश्यप, यश गुप्ता, पियूष गुप्ता, चन्दन केशरी, और प्रवीण मधेसिया समेत अन्य कई सदस्य उपस्थित थे।