गढ़वा : रचनात्मकता, आत्मविश्वास और नेतृत्व विकास की ओर एक कदम
टंडवा, गढ़वा स्थित ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल में दिनांक 17 मई 2025 से 22 मई 2025 तक हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक, सचिव एवं प्रधानाचार्य श्री भाष्कर बाला चंद्ररुडू ने मीडिया बंधुओं को आमंत्रित कर आभार व्यक्त किया तथा सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं।
समर कैंप प्रारंभ होने से पूर्व विद्यालय में हेड बॉय, हेड गर्ल एवं हाउस कैप्टन का चुनाव मतदान प्रणाली के माध्यम से कराया जाएगा, जिसमें अनेक छात्र-छात्राएँ भाग लेंगे।
ग्रीष्मकालीन शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्रों में रचनात्मकता, आत्मविश्वास और चरित्र निर्माण को प्रोत्साहित करना है। यह शिविर प्री-नर्सरी से लेकर कक्षा नौवीं तक के छात्रों के लिए आयोजित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त अन्य विद्यालयों के छात्रों को भी भाग लेने का अवसर प्रदान किया जा रहा है, ताकि एक समावेशी और प्रेरणादायक मंच उपलब्ध हो सके।
यह कार्यक्रम प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक चलेगा, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्रामिंग, संगीत, थिएटर, आर्ट एंड क्राफ्ट, डांस, फायरलेस कुकिंग, घुड़सवारी, तीरंदाजी, स्केटिंग, योग, कराटे और एयर राइफल शूटिंग जैसी अनेक गतिविधियाँ शामिल की गई हैं।
शिविर के संचालन में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारीगण सक्रिय रूप से उपस्थित रहेंगे, ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन और सहयोग मिल सके।