गढ़वा : पलामू प्रमंडल आयुक्त जटाशंकर चौधरी आज गढ़वा पहुंचे गढ़वा पहुंचने के बाद वे समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिले के पदाधिकारियों के साथ दिन भर समीक्षा बैठक किया।
बैठक के बाद आयुक्त ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि सभी विभागों का आज समीक्षा बैठक किया गया है, जिसमें एनएच 75 कार्य जल्द से जल्द शुरू हो इस विषय में अधिकारियों का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि एनएच 75 का कार्य कैसे शुरू हो, जल्द से जल्द जमीन मालिकों को उनका मुआवजा मिले इस पर बैठक किया गया।
साथ ही प्रमंडलीय आयुक्त ने गढ़वा जिला परिवहन पदाधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि गढ़वा जिले से बगैर परमिट के कई बस दूसरे राज्य में जा रही है, जिस पर लगातार छापेमारी कर बस को जब्त करें, साथ ही खनन विभाग का समीक्षा करते हुए आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी रूप में जिले में अवैध खनन ना हो अगर इसकी सूचना मिलती है तो सख्त सख्त कार्रवाई करें।
आयुक्त ने पेयजल की समीक्षा करते हुए कहा कि अब पेयजल की समस्या होने वाली है क्योंकि गर्मी का मौसम आ गया है। इस पर संबंधित पदाधिकारी कार्य करें ताकि किसी को पानी की समस्या ना हो। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि जिला बगैर सूचित किए हम कभी भी किसी भी ब्लॉक, पंचायत में पहुंचकर विकास कार्य का जायजा लेंगे अगर कोई भी पदाधिकारी की लापरवाही के कारण विकास कार्य रुका है, तो उस पर सख्त करवाई किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर की समस्या प्रखंड स्तर पर ही हाल हो यह तैयार करें, इसके लिए जिला में गूगल लिंक बनाने की आवश्यकता है ताकि किसी भी समस्या पर या जमीन की समस्या की मॉनिटरिंग खुद एसडीओ और डीसी करेंगे।
पत्रकार वार्ता में गढ़वा डीसी राजेश कुमार पाठक, डीडीसी सत्येंद्र नारायण उपाध्याय सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।