गढ़वा : गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का हाल यह है कि कुछ दबंग लोगों के द्वारा एक छात्रा के साथ मारपीट किया जाता है और अभद्र व्यवहार किया जाता है। लेकिन करीब 1 माह बीत जाने के बाद भी कांडी पुलिस के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती है। यह उक्त मामले की फरियाद लेकर आज गढ़वा समाहरणालय पुलिस अधीक्षक से मिलने आए कांडी थाना क्षेत्र के सोनपुरा निवासी विनोद सिंह की पुत्री नेहा कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया।
उसने बताया कि हम अपने खेत में राइ काट रहे थे। उसी समय बुनियादबीघा निवासी प्रवेश यादव एवं मुरारी यादव अचानक मेरे पास पहुंच गए और मारपीट करने लगे तथा अभद्र व्यवहार किया और गाली देते हुए कहा कि यह जमीन छोड़ दो नहीं तो तुम्हारे पूरे परिवार को हम लोग जान से मार देंगे।
नेहा कुमारी ने बताया कि उन लोगों ने मेरे परिवार वालों को धमकी दी कि केस उठा लो नहीं तो अंजाम बुरा होगा। उपरोक्त दोनों व्यक्ति हमलोग को जमीन से बेदखल करना चाहते हैं। उसने अपने पिता की शारीरिक स्थिति ठीक नहीं होने की गुहार लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।
फरियादी ने कांडी थाना पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे साथ 23 जनवरी को घटना हुआ है, लेकिन कांडी पुलिस के द्वारा आरोपियों के प्रभाव में आ कर कार्रवाई नहीं किया जा रहा है।