सगमा : नूतन टीवी न्यूज में खबर चलने का बड़ा असर हुआ। प्रखंड अंतर्गत पुतुर गांव निवासी नेत्रहीन व विधवा महिला 92 वर्षीय धनेशरी कुंवर की तीन वर्षों से वृद्धा पेंशन का राशि नहीं मिलने का, दिन मंगलवार को नूतन टीवी न्यूज में प्रमुखता से खबर का प्रकशित किया गया था।
इसके बाद 24 घंटे के भीतर मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने अंधी वृद्ध महिला के पेंशन भुगतान मामले को संज्ञान में लिया। गढ़वा उपायुक्त को तत्काल कार्रवाई हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित करने को निर्देश दिया है।
झामुमो के द्वारा मामले को संज्ञान में लेने के कुछ ही घंटे बाद स्वास्थ्य प्रतिनिधि कंचन साहू ने जानकारी देते हुए लिखा कि 'माता जी के अधिक उम्र के कारण उनके अंगूठे के निशान नहीं ले पाने के कारण बैंक संबंधित कार्रवाई लंबित है।
फलस्वरूप उन्हें पेंशन की राशि भुगतान लंबित है। मंत्री मिथिलेश के निर्देश पर उचित कार्यवाही शुरू कर दी गईं है। इसका जानकारी झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष जय गोपाल यादव ने दिया।