भवनाथपुर : केतार थाना क्षेत्र के निवासी अनिल यादव 16 वर्ष, पिता विजेंदर यादव लोहरगाड़ा, राजू पासवान 29 वर्ष, पिता विजय पासवान, राजू यादव 20 वर्ष, पिता किशन यादव सभी लोहरगड़ा निवासी एक ही बाइक पर सवार होकर मंगलवार को लोहरगड़ा से मायर जाने के क्रम में राजघाट घाटी के समीप साइड लेने में दुर्घटनाग्रस्त हो गए। सभी घायलों को भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां आयुष डॉ अभिनीत विश्वास के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया।