गढ़वा : मेराल थाना क्षेत्र के पढूआ गांव में बालू का चाल धसने से एक बालक घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को पढूआ गांव के गोबरदाहा नदी में 12 वर्षीय दिनेश राम, पिता धर्मेंद्र राम को बालू उठाने के क्रम में अचानक बालू का चाल धसने से 12 वर्षीय बालक दबकर घायल हो गया। यह घटना लगभग 10:00 बजे दिन की बताई जा रही है। परिजनों द्वारा घायल दिनेश राम को आनन-फानन में इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए घायल दिनेश राम को रांची रिम्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।