बंशीधर नगर : उपायुक्त राजेश कुमार पाठक के निर्देश पर सोमवार को अंचल कार्यालय परिसर में सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सभी तरह के पेंशन शिविर का आयोजन किया गया। इसमें नगर पंचायत क्षेत्र के वृद्धावस्था, दिव्यांग व विधवा पेंशन के लिए योग्य लाभुकों ने अपना आवेदन जमा किया।
शिविर में नगर पंचायत क्षेत्र के कुल 440 वृद्ध, विधवा व दिव्यांगों ने पेंशन के लिए आवेदन जमा किया। आवेदन पत्रों के जांचोपरांत पेंशन की स्वीकृति दी जाएगी। उपायुक्त के निर्देशानुसार सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत सभी पेंशन योजनाओं (विशेषकर मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन) एवं परिवार हित लाभ योजना के लाभ से लाभुकों को आच्छादित किया जाना है।
शिविर में अलग-अलग स्टॉल लगाकर अंचल व नगर पंचायत कर्मियों के द्वारा आवेदकों से आवेदन प्राप्त किया गया। शिविर में आवेदन जमा करने के लिए नगर पंचायत क्षेत्र के बड़ी संख्या में बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांग पहुंचे थे।
मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी अंचल पधिकारी अजय कुमार तिर्की, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी, नगर प्रबंधक रवि कुमार, नाजिर दिलीप कुमार, नगर पंचायत व अंचल कर्मी सहित बड़ी संख्या में वृद्ध, विधवा व दिव्यांग उपस्थित थे।