बंशीधर नगर : आगामी 19 मार्च को प्रखंड के आधा दर्जन पंचायतों में कोविड- वैक्सीनेशन करने की तैयारी को लेकर प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने बताया कि 19 मार्च को पंचायतों में होने वाले वैक्सीनेशन के लिए अधिक पंचायतों वाले प्रखंड में 6 पंचायतों जहां अधिक आबादी के लोग रहते हैं, उसे चिन्हित करना है। उन्होंने कहा कि इस कार्य की सफलता के लिए जिला द्वारा एक कमेटी गठित की गई है। कमेटी के माध्यम से वैक्सीनेशन कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य की सफलता के लिए उन्होंने पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, जे एस एलपी एस के सदस्यों को वैक्सीनेशन से पहले लोगों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया।
बैठक में प्रखंड पंचायत समन्वयक कौशल कुमार को कोविड- वैक्सीनेशन के लिए नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया।
बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने कहा कि वैक्सीनेशन करने के लिए सूची तैयार करने के बाद टीकाकरण स्थल पर लाभार्थियों का समय आवंटित करें, ताकि एक घण्टा में 20 लाभार्थी ही उपस्थित हो सके।
बैठक में पशु चिकित्सा पदाधिकारी रामाशंकर प्रसाद, प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक अनिल कुमार सिंह, प्रखंड पंचायत समन्वयक कौशल कुमार, अनुमंडल अस्पताल के लेखा प्रबंधक करुणा कुमारी, एमपीडब्ल्यू अशफाक अहमद, पंचायत सेवक बिरेन्द्र सिंह, संतोष कुमार सिंह, धीरज जायसवाल, जगदीश राम, जेएसएलपीएस के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अंजनी कुमार उपस्थित थे।