बंशीधर नगर : प्रखण्ड स्तरीय यादव महासभा की बैठक महासभा के प्रखण्ड अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में यादव महासभा के जिलाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद यादव उपस्थित थे।बैठक का शुभारंभ जय श्री कृष्ण के उदघोष के साथ किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद यादव ने कहा कि हम सबो को मिलकर इस सामाजिक संगठन को मजबूत बनाना है। सबके सहयोग से ही यह कार्य पूरा होगा। उन्होंने समाज के अधिक से अधिक लोगो को संगठन से जोड़ने की अपील किया। प्रखण्ड अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि जिला से प्राप्त सभी निर्देशो का पालन निष्ठापूर्वक किया जायेगा। उन्होंने समाज के लोगों से संगठन को मजबूत बनाने की अपील किया।
बैठक में संतोष कुमार यादव, सतीश यादव, मनोहर यादव, यशवंत यादव, रामजन्म यादव, उदय प्रसाद यादव, चंद्रदेव यादव, मनीष प्रसाद यादव, लौटन यादव, बैजनाथ महतो, कुल्लू यादव, रामानन्द यादव, मखड़ू यादव सहित अन्य उपस्थित थे।