गढ़वा : गढ़वा जिला फुटबॉल संघ के तत्वधान में आयोजित स्वतंत्रता सेनानी कौशल कुमार ठाकुर मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच कन्या मध्य विद्यालय के मैदान में डंडई और भंडरिया के बीच खेला गया।
मैच से पूर्व मुख्य अतिथि गढ़वा उपायुक्त राजेश कुमार पाठक ने ट्रॉफी का अनावरण कर दोनों टीमों के खिलाड़ियों और ऑफिशियल से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक मार के खेल का विधिवत उद्घाटन किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव गुलाम रबानी, जिला खेल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार, स्वर्गीय कौशल कुमार ठाकुर के पौत्र अमितेश ठाकुर, धनबाद जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ विकास रमन, गढ़वा जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक उपस्थित थे।
मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों ने जबरदस्त खेल दिखाया और दोनों टीमों को उतार-चढ़ाव के बीच किसी ने फर्स्ट हाफ में गोल नहीं कर सका, मैच के दूसरे हाफ में 18 मिनट में भंडरिया टीम के उपाध्याय सिंह ने जोरदार मैदानी गोल कर भंडारिया टीम को 1/0 की बढ़त दिला दी। डंडई की टीम ने भंडरिया टीम पर जबर्दस्त प्रहार किया उन्हें कई मौके मिले मगर भंडारिया टीम के गोल रक्षक आकाश दीप ऋषि ने सारे अटैक को विफल कर दिया। मैच के 38 वें मिनट में भंडारिया टीम के महेंद्र सिंह ने 1 गोल कर भंडरिया टीम को दो गोल की बढ़त दिला दी और भंडरिया की टीम ने इस बढ़त को बरकरार रखा और चैंपियन होने का खिताब प्राप्त किया।
खेल समाप्त होने के बाद उपायुक्त ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि गढ़वा जिले में खेल की प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई इसी तरह मैच का आयोजन कर सुदूरवर्ती क्षेत्रों के खिलाड़ियों को खेल संघ समय-समय पर निखारने का काम करती रहती है।
इसके लिए मैं गढ़वा जिला फुटबॉल संघ को शुभकामना देता हूं और जब भी आप मुझसे खेल के लिए जो भी जरूरत हो बेझिझक खेल संघ के लोग मिल सकते हैं।
जबकि विशिष्ट अतिथि झारखंड फुटबॉल संघ के महासचिव गुलाम रबानी ने गढ़वा जिला फुटबॉल संघ को बधाई देते हुए कहा कि मैं गढ़वा पहली बार आया हूं और मैं पूरे मैच को देखा। यहां पर फुटबॉल का विकास संभव है। यहां पर फुटबॉल के बहुत अच्छे-अच्छे खिलाड़ी हैं। उन्होंने धनबाद फुटबॉल एकेडमी के लिए उपाध्याय सिंह को शॉर्टलिस्ट करने की बात कही।
पूरे मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले डंडई टीम के हीरामणि सिंह को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया, मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भंडरिया टीम के उपाध्याय सिंह को, बेहतरीन खेल के लिए दिया गया।
उप विजेता ट्रॉफी डंडई टीम को गढ़वा बीडीओ कुमुद झा, सीओ मयंक भूषण, विधायक प्रतिनिधि कंचन साहू ने दिया जबकि विजेता टीम को मुख्य अतिथि उपायुक्त राजेश कुमार पाठक, विशिष्ट अतिथि झारखंड फुटबॉल संघ के महासचिव गुलाम रबानी और अमितेश ठाकुर ने टॉफी देकर पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत गढ़वा जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष आलोक मिश्रा ने किया, जबकि मंच संचालन संघ के कार्यकारी सचिव अरविंद कुमार ने किए।