बंशीधर नगर : प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में रविवार को प्रखण्ड पतंजलि योग समिति एवम भारत स्वाभिमान के तत्वावधान में व्यवसायी संघ के सौजन्य से 7 दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ किया गया।
शिविर का उदघाटन थाना प्रभारी लाल बिहारी प्रसाद, व्यवसायी संघ के अध्यक्ष शम्भू नाथ सौदागर, महिला प्रखंड प्रभारी विमला देवी व अमरावती देवी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर थाना प्रभारी ने कहा कि योग पुरातन संस्कृति है। प्रकृति के अनदेखी ने हमे वापस लौटने पर विवश किया। अभी भी वक्त है, पूज्य स्वामी रामदेव बाबा के अलख में सहयोगी बन कर आत्मिक शक्ति का विकास करे। योग करने वाले प्रत्येक व्यक्ति में स्वयं रोग से लड़ने के प्रति क्षमता बढ़ाता है।
उन्होंने लोगो को शहर में गंदगी एवं अतिक्रमण के प्रति भी सचेत किया।
व्यवसायी संघ के अध्यक्ष शम्भू नाथ सौदागर ने कहा कि सामाजिक कार्य को अभियान के रूप में लें।योग से शहर के लोग स्वस्थ होंगें।
पतंजलि योग समिति के जिला संगठन मंत्री शैलेश कुमार शुक्ल ने प्रशिक्षण में मोटापा, मधुमेह, ब्लड प्रेशर, थायरॉइड पर विशेष अभ्यास कराए। साथ ही निःशुक्ल शिविर का लाभ लेने की अपील किया।
शिविर में विकास पटेल, सत्येन्द्र कुमार, बिरेन्द्र प्रसाद, भगवान महतो, अलख निरंजन तिवारी, शीला देवी, संगीता देवी, राजीव कुमार सोनी, प्रमोद कुमार, मिकी जायसवाल, अनूप निराला, रामा प्रताप देव, दिलु चौबे सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।