गढ़वा : डंडई प्रखंड के तसरार पंचायत अंतर्गत टोरीकला - नावाडीह ग्राम स्थित जोगिया नाथ धाम पर महाशिवरात्रि के अवसर पर लगने वाले मेले को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है। कमिटी के लोग मेले के भव्य आयोजन के लिए रात दिन लगे हुए हैं। यहाँ लगने वाले मेले में काफी दूर दूर से श्रद्धालु पहुँचते है तथा पहाड़ी स्थित शिव लिंग की पूजा अर्चना करते है एवं मेले का आनंद उठाते है। यहाँ प्रत्येक साल मेले का आयोजन किया जाता है। जोगिया बाबा मन्दिर निर्माण समिति सह मेला आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा मेला को भव्यता को लेकर सारे इंतजाम किए जाते हैं। श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर में ही प्रसाद एवं पानी की व्वयस्था की जाती है। श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो इसके लिए कमिटी के लोग सड़क को पिछले पंद्रह दिन पहले से ही ठीक करने में लगे हुए है, जिसे ठीक कर लिया गया है।
विदित हो कि यहां पहाड़ी स्थित शिव मंदिर स्थापित शिवलिंग में दूर-दूर से लोग दर्शन को पहुंचते हैं एवं दर्शन कर अपने मन्नतें मांगते हैं तथा पूरी होने पर वे पूजन और चढ़ावा चढ़ाते हैं। पहाड़ी पर पहुंचने के लिए गढ़वा चिनिया मुख्य पथ से तसरार गार्ड ऑफिस से पूरब दिशा की ओर जाना पड़ता है, जहां जोगिया पहाड़ी पर मंदिर का निर्माण कराया गया है।