गढ़वा : उपायुक्त, राजेश कुमार पाठक के निर्देशानुसार आज समाहरणालय में उप निर्वाचन पदाधिकारी अरुण उरांव के द्वारा जनता दरबार में जनता की समस्याओं को सुना गया। इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखते हुए समाधान की गुहार लगाई।
सर्वप्रथम जनता दरबार में जिले के विभिन्न विद्यालयों में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्यरत अविनाश कुमार, वीरेंद्र प्रसाद यादव, सत्येंद्र राय तथा प्रभात कुमार समेत अन्य ने संयुक्त रूप से आवेदन देकर पदाधिकारी को अपनी समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि हम सभी अतिथि शिक्षक के रूप में विभिन्न विद्यालयों में संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की अनुमति से सत्र 2018-19 ( कक्षा 10वीं तथा 12वीं) के बच्चों के लिए शिक्षण कार्य करते थे।
शिक्षण कार्य कराए हुए लगभग 2 वर्ष बीत गए हैं। इस बीच संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय गढ़वा में जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार समस्त दस्तावेज यथा शैक्षणिक योग्यता, उपस्थिति विवरणी, आम सभा बैठक की कार्यवाही पंजी आदि समर्पित किए जा चुके हैं इसके बावजूद भी पूछने पर कार्यालय के द्वारा तकनीकी एवं अपरिहार्य कारण बताया जा रहा है। ऐसे में उन्होंने पदाधिकारी को मामले को संज्ञान में लेते हुए उनका लंबित पारिश्रमिक भुगतान कराने का अनुरोध किया।
जनता दरबार में अगली फरियादी ग्राम/ पोस्ट- जरही, थाना- डंडई निवासी पुष्पा कुमारी ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि मैं ग्राम जरही की स्थाई निवासी हूं तथा वहां स्वयंसेवक के पद पर कार्यरत हूं।
पंचायत भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देशानुसार अयोग्य लाभुकों का रिमांड करने के लिए ग्राम सभा का आयोजन किया गया था, सूचना के अभाव में मैं वहां उपस्थित नहीं रह सकी जिसमें मुखिया, पंचायत सचिव तथा वार्ड सदस्यों की उपस्थिति में बैठक कर रिमांड किया गया है तथा मुझे गलत आरोप लगाकर कार्यमुक्त कर दिया गया। उन्होंने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के कार्यों को करने से तत्काल प्रभाव से मुक्त किया गया है, यह गलत है। इस संदर्भ में मैंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन भी दिया है फिर भी इसका कोई समाधान नहीं निकल सका ऐसे में उन्होंने जनता दरबार में उक्त मामले के संदर्भ में पुनः जांच कराते हुए दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की तथा उन्हें पुनः कार्य पर वापस जाने की अनुमति प्रदान करने का आग्रह किया।
जनता दरबार में अगले फरियादी ग्राम- संध्या, थाना- बिशुनपुरा निवासी मानिकचंद मेहता ने दिव्यांग पेंशन हेतु अनुरोध करते हुए कहा कि मैं पोलियो रोग से ग्रस्त हूं जिससे मेरे शरीर के एक तरफ का अंग कार्य नहीं करता है। उन्होंने पदाधिकारी को अपनी दयनीय स्थिति से अवगत कराते हुए विकलांग पेंशन मुहैया कराने का अनुरोध किया।
जनता दरबार में इसके अलावा भूमि विवाद से संबंधित मामले, इंदिरा आवास मुहैया कराने, जिले के विभिन्न प्रारंभिक विद्यालयों में योजना मद से कार्यरत 17 उर्दू शिक्षकों के माह जनवरी 2020 का बकाया वेतन भुगतान करने, रेघवा जलाशय एवं लहगुडवा में मछली मारने के संबंध में अनुमति प्रदान करने, कृषि ऋण माफ करने, सेवानिवृत्ति के उपरांत सेवान्त लाभ देने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मुहैया कराने समेत अन्य से जुड़े कुल 22 आवेदन आये जिन्हें उप निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसरित करते हुए जल्द से जल्द उसका निष्पादन करने का निर्देश दिया।