सगमा : धुरकी प्रखंड अन्तर्ग मध्य विद्यालय धोबनी गांव के प्रांगण में आयोजित नौ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ दिन शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ आरंभ हुआ और 551 कुंवारी कन्याओं सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों, महिलाओं आदि ने गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली। यह कलश यात्रा यज्ञाचार्य श्री त्रिदण्डी स्वामी महाराज के शिष्य गुरुदेव श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी के शिष्य जगतगुरु योग गुरु योगी योगेश्वर जी महाराज जी की अगुवाई में कलश यात्रा निकाली गई। कलश शोभा यात्रा।
यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए रकसी गांव के सागा सोती नदी पर विधिवत पूजा अर्चना कर बारी-बारी से कलशों में जल उठाया गया औऱ वहीं कलश शोभा यात्रा के दौरान जय श्री राम, जय हनुमान के नारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।
इस बाबत श्री त्रिदण्डी स्वामी महाराज के शिष्य गुरुदेव श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी के शिष्य जगतगुरु योग गुरु योगी योगेश्वर जी महाराज जी ने बताया कि यज्ञ होने से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहती है। साथ ही क्षेत्र के लोगों को अकाल का सामना नहीं करना पड़ता है। और उन्होंने ने कहा कि यह कलशयात्रा के साथ यज्ञ आरम्भ हुआ जो नव दिनों तक चलता रहेगा और वही पर श्री वृंदावन धाम से चलकर आय रासलीलाव्यास श्री दसरथ नंदन व रोहतास बिहार से आय श्री रामकथा व्यास व भोजपुरिया कीर्तन सम्राट श्री पंडित सुरेश शास्त्री और मानस कोकिला सूत्री रूपा पांडे के द्वारा सुनाया जाएगा।
वही पर दिन में दो बजे से पाँच बजे तक प्रवचन का आयोजन किया गया है जबकि सात बजे से एगारह बजे तक रासलीला का आयोजन किया गया है एंव सताइस फरवरी को यज्ञ पूर्णाहूति किया जाएगा ।
इस मौके पर यज्ञ के मेन जजमान जगदीश यादव, ललीत यादव, जदयू के जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश, जिला पारसद जानकी सिंह, बबलू प्रकाश , शिवपूजन यादव, अशोक यादव, रक्सी मुखिया सत्यनारायण बैठा, खुटिया मुखिया लक्ष्मण यादव,
योगेंद्र यादव, रेवत यादव, देवलन यादव, धर्मजीत यादव, अवधेश यादव, नरेश यादव, सुरेश यादव, महेंद्र यादव, शम्भू यादव, अरुण प्रजापति, शशि कमलापूरी, धर्मेन्द्र यादव, मुना भारती, साहेब राम, लव यादव, रिंकू यादव, बलवंत यादव, सिवलोचन प्रजापति, टुटू सिंह, शंकर यादव, रामचन्द्र यादव, अमृत यादव, लालचंद यादव, तुलसी यादव सहित बड़ी संख्या में महिला एंव पुरूष श्रद्धालु शामिल थे।