गढ़वा : गढ़वा जिला हैंड बॉल टीम स्टेट चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु शक्तिपुंज एक्सप्रेस से रामगढ़ के लिए रवाना हुई।
रवाना हुए टीम में अंश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रितेश कुमार, आकाश प्रताप देव, सूरज कुमार, आकाश दीप चौहान, आकाश कुमार, सचिन कुमार, प्रियांशु कुमार, आर्यन राज, अमन बनरा, रामबाबू पासवान, आदित्य पांडेय का नाम शामिल है। टीम मैनेजर अभय कुमार सिन्हा एवं टीम कोच विक्रम ठाकुर को बनाया गया है।
इस मौके पर जिनाहूदिन खान गढ़वा जिला खेल संघ के संरक्षक, हॉकी संघ के सचिव संजय प्रताप देव, बीएसकेडी के फिजिकल टीचर निषाद खान रामाश्रम के प्रिंसिपल रामानुज सिंह चौहान, बॉलीबॉल के राष्ट्रीय कोच अरुण कुमार तिवारी आदि ने खिलाड़ियों को जीत की शुभ कामना के साथ विदा किया।