केतार : पाचाडूमर में बीती रात्रि लगभग 11 बजे, मुरारी बैठा, पिता किशुन बैठा उम्र लगभग 28 वर्ष, आपसी विवाद में परिवार से उलझ कर अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली।
परिजनों के माध्यम से पाचाडुमर के मुखिया प्रत्याशी विमलेश पासवान को दूरभाष के माध्यम सूचित किया। उसके बाद विमलेश पासवान के माध्यम के एम्बुलेंस 108 को कॉल एम्बुलेंस बुलाया गया और बेहतर इलाज के लिए भवनाथपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया, लेकिन हालत नाजुक होने के करण गढ़वा सदर में रेफर कर दिया गया। पर वहां भी इलाज सम्भव नहीं होने के कारण राची रेफर दिया गया। सूचना मिलने तक गढ़वा से एम्बुलेंस रांची के लिए रवाना हो गई थी। अभी भी हालत गम्भीर बताया जा रहा है।