गढ़वा : पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर आज जिला मुख्यालय सहित नगर उंटारी व रंका अनुमंडल मुख्यालय में धरना दिया गया। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ नई दिल्ली की झारखंड इकाई झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वधान में जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय के समक्ष व रंका और नगर उंटारी अनुमंडल मुख्यालयों में आयोजित धरना के माध्यम से पत्रकारों द्वारा छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा सरकार की तर्ज पर झारखंड में भी पत्रकार सुराक्ष कानून लागू करने की मांग की गई। धरना के पश्चात जिला मुख्यालय में डीसी राजेश पाठक को तथा अनुमंडल मुख्यालय में संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम संबंधित मांग पत्र सौंपा गया।
मुख्यमंत्री के नाम सौंपे मांग पत्र में पत्रकारों ने कहा है कि झारखंड में पत्रकारों की हत्याएं, झूठे मुकदमे एवं हमले के दो दर्जन से अधिक मामले पिछले 5 वर्ष में सामने आए हैं।
झारखंड में अब तक जिन पत्रकारों की हत्याएं हुई हैं उन सभी मामलों में आरोपी न्यायालय से जमानत पाने में सफल रहे हैं। ऐसे में झारखंड राज्य में मीडिया के बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा पत्रकार सुरक्षा कानून के बिना संभव नहीं है। झारखंड में लगातार पत्रकारों की हत्याएं एवं बढ़ते हमले के मद्देनजर झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लागू पत्रकार सुरक्षा कानून की तर्ज पर झारखंड में भी पत्रकारों को भयमुक्त वातावरण देने के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग करता है। साथ ही उड़ीसा सरकार की तर्ज पर पत्रकारों के लिए स्वास्थ बीमा व पत्रकार पेंशन योजना को लागू करने की भी मांग करता है।
धरना में सौंपे मांग पत्र के अनुसार जब तक पत्रकार सुरक्षा कानून का प्रारूप तैयार नहीं हो जाता, तब तक झारखंड सरकार द्वारा मीडिया कर्मियों की सुरक्षा के लिए एक राज्य स्तरीय समिति का गठन किया जाए। जो मीडिया कर्मियों के उत्पीड़न, धमकी व हिंसा की शिकायतों या मीडिया कर्मियों पर ठोके गए अनुचित मुकदमों और गिरफ्तारियां से संबंधित मामले की सुनवाई 72 घंटे के अंदर करें। समिति में पुलिस कप्तान व पुलिस महानिदेशक रैंक के एक पदाधिकारी भी शामिल हों। समिति में 3 मीडियाकर्मि जिन्हें कम से कम 20 वर्षों की पत्रकारिता का अनुभव हो और जिनमें से कम से कम एक महिला पत्रकार शामिल हो, को शामिल किया जाए। मीडियाकर्मी इस समिति के सदस्य के रूप में केवल 2 वर्षों के लिए नियुक्त हो और लगातार दो कार्यकाल के लिए किसी की नियुक्ति नहीं की जाए।
पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर आज पत्रकारों के विभिन्न संगठन से जुड़े लोग एक मंच पर दिखे। इस मुद्दे पर सभी की राय एक थी विभिन्न संगठन से जुड़े लोग भी इस बात से सहमत थे कि सरकार को स्वतंत्र व निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करना चाहिए
इस अवसर पर जिला मुख्यालय अवस्थित समाहरणालय के समक्ष धरना देने वाले पत्रकारों में झारखंड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सियाराम शरण वर्मा, दीपक, क्यूए हादी, संजय पांडेय, इम्तियाज अंसारी, प्रदीप कुमार, हेमंत कुमार तिवारी, रजनीश कुमार, अभिमन्यु पाठक, चंदन कश्यप, धर्मेंद्र सिंह, सोनू कुमार, नित्यानंद दुबे, रंका अनुमंडल मुख्यालय में सत्यनारायण मालाकार, सोनू गुप्ता, घनश्याम कुमार सोनी, संजय गुप्ता, सतीश सिन्हा, सुमन सिन्हा, देवानंद कुमार, सुनील कुमार सिंह, नगरउटारी अनुमंडल मुख्यालय पर दयाशंकर पाठक, आशीष अग्रवाल,उज्जवल विश्वकर्मा, राशिद नवर, जुल्फिकार अंसारी, अरविंद गुप्ता, अनिल गुप्ता, दिनेश कुमार, उपेन्द्र गुप्ता, अंजनी दुबे, आशुतोष कुमार, अभय गुप्ता, मिथिलेश ठाकुर, संकेत श्रीवास्तव, अमरेश विश्वकर्मा, परवेज आलम सहित अन्य पत्रकारों के नाम शामिल हैं।