भवनाथपुर : सेल के प्रसाशनिक भवन पर मजदूरों का चल रहा धरना प्रदर्शन गुरुवार को आठवें दिन भी जारी रहा। परन्तु मजदूर अपनी मांगो को लेकर सेल प्रबंधन से निराश हैं। जिसके कारण मजदुरों की उपस्थिति में गुरुवार को कमी देखी गई।
बताते चलें कि बीते 10 फरवरी से मजदूरो का धरना प्रदर्शन कार्य चालू रहने के बाद तीन दिनों से सेल प्रबंधन के हठधर्मिता को देखते हुए इंटक नेता कन्हैया चौबे ने आमरण अनशन का निर्णय लेते हुए तीन दिनों तक अनशन किया। परन्तु इस बीच आनन-फानन में पहुंचे इंटक अध्यक्ष के एन त्रिपाठी ने जिला प्रशासन के सहयोग से सेल प्रबंधन से वार्ता के बावजूद, बिना लिखित आश्वासन के मजदूर नेता व अनशन पर बैठे मजदूरों को जूस पिला कर अनशन तुड़वा दिया व गुरुवार को सेल प्रबंधन के द्वारा लिखित आश्वासन देने के बाद गुरुवार को धरना भी समाप्त करने का निर्णय के बाद, त्रिपाठी ने मंच से इसकी घोषणा कर दी थी।
परन्तु गुरुवार को दिन गुजरने के बावजूद कोई भी सेल प्रबंधन के पदाधिकारी धरना स्थल पर नही पहुंचे, जिससे मजदूरो के बीच असंतोष की भावना अपनी चार सूत्री मांगों व नेताओं के आश्वासन पर भी हो रही है।